राजनांदगांव 11 नवम्बर 2022।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष शिवनाथ नदी के किनारे मोहारा में मोहारा मेला का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी दिनांक 7 नवम्बर से तीन दिवसीय आयोजित मेला का शुभारंभ महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख के द्वारा शिवनाथ नदी की पूजा अर्चना व महा आरती के साथ प्रारंभ किया गया था, जिसमें तीनों दिन
नागरिकों के मनोरंजन के लिये शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीनों दिन महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख सहित पार्षदों तथा जन प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम का लुप्त उठाया। मेला स्थल में जहा नगर निगम द्वारा मूल भूत सुविधा बिजली, पानी, सफाई की व्यवस्था की गयी थी, वही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। जिसके कारण तीनों दिन मेला का सफल आयोजन हुआ। मेला के सफल आयोजन में सहभागी कलाकारों एवं कर्मियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के पास तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया, जहॉ लोगों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया और पूर्णिमा के दिन प्रातः काल लोग शिवनाथ नदी में स्नान कर शिव मंदिर में पूजा अर्चनाकर दीप दान किये, वही दोपहर से मेला का आनंद लिये, साथ ही शाम को आयोजित सास्कृतिक कार्यक्रम का लुप्त उठाये। उन्होंन बताया कि इस वर्ष भी मेले में नागरिकों के मनोरंजन के लिये तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें 7 नवम्बर 2022 को संध्या 5 बजे से सुनील बंसोड एवं गु्रप की प्रस्तुती दी, वही 8 नवम्बर 2022 को पूनम तिवारी की रंग छत्तीसा की प्रस्तुती हुई तथा अंतिम दिन 9 नवम्बर 2022 को हेमलाल कौशल की राग अनुराग की प्रस्तुती दी गयी। जिसमें कलाकारों द्वारा सुमधुर गीत, संगीत एवं नृत्य के माध्यम से कार्यक्रम में समाबांध कर लोंगो का मनोरंजन किया गया।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि इस वर्ष प्रशासन की सराहनीय भूमिका थी, जिससे मेले का सफल आयोजन हुआ। क्यांेकि कोरोना काल के 2 वर्ष बाद इस वर्ष के आयोजित मेले में श्रद्धालुओं की अपार भीड रही, जहॉ निगम सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर मेले को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि शिवनाथ तट रक्षण क्षेत्रीय समिति के पदाधिकारियों ने भी मेले के सफल आयोजन में अपनी भूमिका निभाई।