अफसरों ने हेलीपेड व अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अर्जुनी में किसान के घर भोजन करेंगे मुख्यमंत्री :

त्वरित खबरे :

10 नवम्बर 2022 

राजनंदगांव : डोंगरगांव के अर्जुनी और लालबहादुर नगर के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम 14 नवंबर को घुमका और बेलगांव में आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए हेलीपेड और अन्य व्यवस्था के संबंध में अफसरों ने दौरा शुरू कर दिया है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत डोंगरगांव विधानसभा के ग्राम अर्जुनी में 12 नवंबर को पहुंचेंगे। आम जनों से मुलाकात करेंगे। साथ ही अर्जुनी के एक किसान के घर में भोजन भी करेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक अमला तैयारी में जुटा हुआ है।

मुख्यमंत्री के आगमन से डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में बड़े सौगात मिलने की आशा लगाए हुए हैं। नवंबर को विश्रामगृह डोंगरगांव का चार और साफ-सफाई वह नई साज-सज्जा के साथ सजावट में अधिकारी कर्मचारी दिन और रात एक कर रहे हैं साथ ही प्रवेश द्वार से विश्रामगृह तक दूधिया कलर की रोशनी लाइट लगाया जा रहा है। 12 नवंबर को स्थानीय विश्राम गृह में रात्रि आम जनता से भेंटवार्ता होगी इनकी तैयारी में लगे हुए हैं।