10 नवम्बर 2022
राजनंदगांव : मदनवाड़ा के रेतेगांव, कारेकट्टा व महका इलाके में नक्सलियों ने फिर पर्चा फेंका है। इसमें इलाके के 12 लोगों का नाम लिखा है। जिनमें सरेंडर कर चुके नक्सलियों के परिजन भी शामिल हैं। नक्सलियों ने सभी पर मुखबिरी और आदिवासियों में फूट डालने का आरोप लगाते हुए उन्हें जनअदालत में सजा देने की धमकी दी है। इधर नक्सल पर्चे की खबर लगते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। बीते माह ही नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा था। इसके बाद फिर 12 ग्रामीणों का नाम लिखकर नक्सलियों ने पर्चा फेंका है।
इससे लोगों में डर और बढ़ गया है। फेंके गए पर्चे में नक्सलियों के नांदगांव कांकेर डिविजन कमेटी का उल्लेख है। यही संगठन इलाके में सक्रिय है। नक्सल पर्चे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने पर्चा जब्त कर लिया है। घटना को लेकर एएसपी पुपलेश पात्रे ने बताया कि रेतेगांव इलाके से नक्सल पर्चा बरामद किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इसके अलावा टीम लगातार गश्त व सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसके अलावा नक्सलियों की गतिविधियों की भी निगरानी की जा रही है। इनपुट के आधार पर फोर्स चिन्हित हिस्सों में पहुंच रही है।
भीतरी इलाके में सुरक्षा देना भी बनी बड़ी चुनौती
मानपुर मोहला इलाके में नक्सली संगठन एक बार फिर सक्रिय हो गया है। इन हिस्सों में ग्रामीणों को लगातार पर्चे के माध्यम से धमकी दी जा रही है। जिन ग्रामीणों का नाम पर्चे में लिखा गया है, वे सभी अंदरुनी इलाकों में रहते हैं। ऐसे में इन्हें सुरक्षा देना भी पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। हालांकि पुलिस टीम लोगों के भीतर से दहशत मिटाने अंदरुनी गांवों में भी गश्त के लिए पहुंच रही है। नक्सलियों द्वारा पर्चा फेंकने के मामले को लेकर ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है।