11.80 लाख की ठगी, मकान-दुकान, नौकरी दिलाने का झांसा :

त्वरित खबरे :

राजनंदगांव : नगर निगम की मकान व दुकान सहित नौकरी दिलाने का झांसा देकर 11 लाख 80 हजार रुपए की ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरके नगर निवासी प्रशांत पांडेय (25) के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बजरंगपुर नवागांव निवासी पीड़ित घनेंद्र सिन्हा ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है। उन्होंने बताया कि उनका नवागांव में मोबाइल दुकान है। जहां आरोपी प्रशांत पांडेय का आना जाना लगा रहता था।

प्रशांत ने खुद की निगम में अच्छी पहचान होने की बात कहकर उसे मकान और कमला कॉलेज रोड में दुकान दिलाने का झांसा दिया। इसके लिए प्रशांत ने उससे 3 लाख 80 हजार रुपए एडवांस लिया। इसी तरह चिखली निवासी रवि बैद को नौकरी लगाने का झांसा देकर उससे 7 लाख रुपए और सुंदरा निवासी महादेव साहू को निगम का मकान दिलाने का झांसा देकर 1 लाख रुपए ले लिया।

इसके बाद प्रोसेस जारी होने की बात कहकर उन्हें लगातार घूमाता रहा। लेकिन किसी को भी न दुकान मिली और न ही नौकरी लग पाई। इसके बाद पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।