राजनांदगांव 10 नवम्बर 2022।
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसाद निर्वाचक नामावलियोें का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आर्हता कार्यक्रम 1 जनवरी 2023 तक संचालित है। जिसके तहत मतदाता सूची में नाम जोडाने एवं डूप्लीकेट मतदाताओं का नाम हटाने का कार्य मतदान केन्द्रों में किया जा रहा है।
इस संबंध में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने नागरिकों से अपील करते हुये कहा है कि जिनके द्वारा मतदाता सूची नाम नहीं जोडाया गया है वे अपने नजदिकी मतदान केन्द्र मे जाकर नाम जोडा ले, साथ ही वे युवक युवतिया जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वे अपना नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में दर्ज कराये, ताकि वे विभिन्न चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होंने पार्षदों से भी अपील करते हुये कहा है कि अपने अपने वार्ड के पात्र मतदाताओं का नाम जोडने एवं डूप्लीकेट मतदाताओं का नाम हटाने कार्य 1 जनवरी 2023 तक पूर्ण कर लेवे।