9 नवम्बर 2022
राजनंदगांव : शराब दुकान के दो एरिया इंचार्ज पर दुकानों में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों ने प्रताड़ना, मनमानी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। सुरक्षा कर्मियों ने इसकी शिकायत कलेक्टर डोमन सिंह से की है। उन्होंने दोनों एरिया इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग की है।
सुरक्षा कर्मियों ने अपनी शिकायत में कलेक्टर सिंह को बताया कि एरिया इंचार्ज साहिल वर्मा और नितेश सिंह सभी कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रहे हैं। किसी को भी बेवजह काम से निकला दिया जा रहा है। वेतन में कटौती कर दी जाती है। वहीं बगैर किसी उच्चाधिकारियों की जनकारी के उनसे रुपए की मांग की जाती है।
इसके अलावा फर्जी नामों को ड्यूटी में तैनात बताकर वेतन का आहरण किया जा रहा है। सुरक्षा कर्मियों ने आरोप लगाया है कि इस तरह दोनों एरिया इंचार्ज ने दो साल में 8 फर्जी नामों के सहारे 19 लाख रुपए का आहरण किया है। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के नाम पर रुपए की मांग, त्योहारों में सुरक्षा कर्मियों से रुपए मांगना और काम से निकालने की धमकी देने जैसी हरकत की जा रही है। सुरक्षा कर्मियों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर दोनों एरिया इंचार्ज को हटाने और उन पर कार्रवाई की मांग की है।