महापौर हेमा देशमुख जी का संदेश :

त्वरित खबरे :

 9 नवम्बर 2022

राजनंदगांवबौद्ध समाज द्वारा आयोजित बौद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में रमन सिंह और और विशिष्ठ अतिथि के रूप में मैं उपस्थित थी कार्यक्रम में एक भिक्षु द्वारा शपथ कराया गया, उन्होंने भगवान के बारे में कहा कि हम उन्हें नहीं मानते क्योंकि उस कार्यक्रम में उपस्थित थी मैंने शपथ नहीं लिया ना ही हाथ ऊपर किया लेकिन सिर्फ उपस्थित रहने के कारण मुझे कुछ तत्वों द्वारा बदनाम करने की कोशिश की जा रही है कृपया बात पर विश्वास न करें क्योंकि मैंने वहां पर शपथ नहीं लिया है बौद्ध धर्म वाले बौद्ध विचार के,