जयपुर - 2 साल से बंद पड़े ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल एक बार फिर से शुरू

त्वरित ख़बरें - होली के त्योहार पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले चालकों पर जयपुर ट्रैफिक पुलिस की पैनी नजर

जयपुर/ 2 साल से बंद पड़े ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल एक बार फिर से पुलिस शुरू करने जा रही है। राजधानी में लगातार बढ़ते ड्रिंक एंड ड्राइव के केसों को देखते हुए जयपुर पुलिस ने ये फैसला लिया है। इस बार ब्रेथ एनालाइजर में लगने वाली स्ट्रॉ की लंबाई को पहले की तुलना में लंबा किया जाएगा। ताकि ट्रैफिक पुलिसकर्मी और चालक के बीच में एक निर्धारित दूरी कायम रह सके। इससे संक्रमण के खतरे को काफी हद तक टाला जा सकेगा। होली के त्योहार पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले चालकों पर जयपुर ट्रैफिक पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

आप को बता दें की कोरोना संक्रमण को देखते हुए गृह विभाग ने आदेश जारी कर कहा था की ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल बंद किया जाए। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर हैदर अली जैदी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते गृह विभाग ने ब्रेथ एनालाइजर के प्रयोग पर 2 वर्ष पहले रोक लगा दी थी। अब कोरोना संक्रमण का प्रभाव काफी कम हो चुका है। लोग भी इसे लेकर सजग हो चुके हैं।

इसे देखते हुए 2 साल बाद अब फिर से ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग करने का फैसला लिया गया है। ब्रेथ एनालाइजर के प्रयोग को लेकर पुलिस कमिश्नरेट से हैदर अली जैदी ने आदेश जारी किए हैं। जिसके बाद जयपुर ट्रैफिक पुलिस बुधवार से ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग करना शुरू करेगी।

जैदी ने बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइव के प्रकरणों में कार्रवाई करने के लिए कोरोना काल में पुलिस को चालक को उसका ब्लड टेस्ट कराने के लिए अस्पताल ले जाना पड़ता था जिसमें काफी समय लगता था। अब फिर से ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग कर मौके पर ही ड्रिंक एंड ड्राइव की कार्रवाई की जा सकेगी।

होली पर हुडदंग करने वाले हो जायें सावधान

शराब पीकर वाहन चलाते पकडे जाने पर आप को थाने की सैर करनी पड़ सकती है। इस लिए त्यौहार को घर में परिवार के साथ मिल कर मनाएं। शराब का सेवन कम से कम करें। शराब पीकर वाहन चलाने की गलती बिलकुल भी ना करें। इससे आप अपना और अपने परिवार का बड़ा नुकसान कर सकते हैं।