टिकरपारा में 15 दिन से पानी के लिए हाहाकार — नगर पालिका की लापरवाही उजागर .....

त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

📰 टिकरपारा में 15 दिन से पानी के लिए हाहाकार — नगर पालिका की लापरवाही उजागर.....

डोंगरगढ़। वार्ड क्रमांक 3 के टिकरपारा क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से पानी की भारी किल्लत बनी हुई है। नागरिक रोज़ाना पानी के लिए परेशान हैं, लेकिन नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह मौन है।

जानकारी के अनुसार, पुरानी राशि का भुगतान दुकानदार को नहीं किया गया, जिसके कारण दुकानदार ने खराब मोटरों की मरम्मत का काम शुरू ही नहीं किया है।

वार्ड के INC पार्षद K. विनायक राव ने बताया कि उन्होंने लगातार नगर पालिका के अधिकारियों और CMO खिरोद्र भोई को समस्या से अवगत कराया, मगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

पार्षद राव ने कहा — “जनता की बुनियादी ज़रूरत—पानी—से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नया CMO वादे तो बहुत कर रहे हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं दिख रहा।”

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द पानी की आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो जन आंदोलन किया जाएगा।