अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी व कर्मचारी संघ (अजाक्स) पंजीयन क्रमांक 10/2001 छ.ग.शासन से मान्यता प्राप्त संगठन के कोर ग्रुप की बैठक दिनांक 21/03/2025 को लिए गए निर्णय के तारतम्य में जिलाध्यक्ष का चुनाव कराया जाना है। साथ ही पूरी कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा। जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ चौरे सर की सेवानिवृत्ति पर उक्त आशय प्रक्रियाधीन है। इस संबंध में अजाक्स साथियों से आग्रह है कि आप सभी दिनांक 30 मार्च 2025, रविवार समय दोपहर 2 बजे स्थान हल्बा सामुदायिक भवन, कौरिन भाठा (बीज भंडार निगम), राजनांदगाँव के सभागृह में अपनी अपनी महती उपस्थिति प्रदान कर सभी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों से पुनःअपील करते हैं कि अधिकाधिक संख्या में आप सभी सम्मिलित होंगे। उक्त जानकारी अजाक्स के कार्यकारी सचिव विरेन्द्र कुमार रंगारी द्वारा दी गई है।