महाकुंभ के लिए रूम बुकिंग के नाम पर एडिशनल एजी सुनील काले और डिप्टी एजी विनय पांडे से हुई ऑनलाइन ठगी...

त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

बिलासपुर | हाई कोर्ट के एडिशनल एडवोकेट जनरल सुनील काले और डिप्टी एडवोकेट जनरल विनय पांडे के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान रूम बुकिंग के नाम पर ठगों ने इन्हें निशाना बनाया और बड़ी रकम हड़प ली।ठगी का पता चलने पर डिप्टी एजी के पीए ने चकरभाठा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, मामले में अभी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और कहा है कि जांच पूरी होने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। इस घटना के बाद कानूनी समुदाय में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।