इस वर्ष आज दिनांक तक प्रेशर हार्न में -260, तेज रफ्तार-557, लापरवाही-413, काली फिल्म-126 एवं मोडिफाईड सायलेंसर-19 वाहनो पर कार्यवाही की गई है।
दुर्ग :- यातायात दुर्ग पुलिस द्वारा जिले के अंतर्गत मोडिफाईड सायलेंसर, प्रेशर हार्न, ब्लैक फिल्म, तेज रफ्तार, एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चालको के उपर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही के दौरान यातायात जोन प्रभारियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र दुर्ग, सुपेला, भिलाई 03, सिविक सेन्टर भिलाई क्षेत्र में कार्यवाही की जा रही है जिसमें विगत छः माह में 260 प्रेशर हार्न, 557 तेज रफ्तार, 413 लापरवाही 126 काली फिल्म एवं 19 मोडिफाईड सायलेंसर वाहन चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए प्रेशर हार्न, तेज रफ्तार, लापरवाही पूर्वक, काली फिल्म वाले वाहन चालको उपर 2000 रूपये, मोडिफाईड सायलेंसर वाहन चालको के उपर 5000 रूपये चालान वसुल किया गया साथ ही मोडिफाईड सायलेंसर एवं प्रेशर हार्न को कार्यवाही स्थल पर निकाला गया और ऐसे वाहन चालको को भविष्य में ऐसी गलती न करने हेतु समझाईस दी जा रही है। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा यह कार्यवाही निरंतर आगे जारी रहेगा।
अपील :- यातायात पुलिस दुर्ग सभी वाहन चालकों सें अपील करती है दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करें, तीन सवारी ना चले, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाये, नशे में वाहन ना चलाये, नाबालिक को वाहन चलाने ना दे, स्वयं यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो और दूसरे को भी जागरूक करे।
                                               

 
                                           
                    
                    






 
            
            
 
             
            
            
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            
Facebook Conversations