विधायक एवं महापौर ने 90 लाख से अधिक से बनने वाली 6 वार्डो में सीमेंटीकरण निर्माण का किया भूमिपूजन
त्वरित खबरे : विधायक व महापौर ने नागरिको से मिलें,वार्डो की समस्या को सुना,कहा घोषणा नही करेंगे, बल्कि काम करके दिखाया जाएगा:

दुर्ग/ 16 अक्टूबर 2022/

 नगर पालिक निगम क्षेत्र सीमा अंतर्गत आज विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्ड के पार्षदों के साथ विधि विधान से विधिवत इन 6 वार्डो के निर्माण कार्यो का  भूमिपूजन किया गया।वार्डो के नागरिको को आवागमन की सुविधा का लाभ मिलेगा।इन सड़कों के निर्माण की मांग लंबे समय से स्थानीय पार्षद व नागरिको द्वारा की जा रही थी। जिससे वार्डो के नागरिको को हर मौसम में आगवमान की सुविधा उपलब्ध होगी।विधायक अरुण वोरा ने कहा प्रदेश सरकार शहर के हर एक वार्डो के विकास के लिए वचनबद्ध है और हर समस्या सुलझाने के लिए है तत्पर है।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा शहर के वार्डो में विकास में सड़के अहम होती है।इसलिए क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।भूमिपूजन के दौरान विधायक व महापौर ने नागरिको से मिलें,वार्डो की समस्या को सुना,कहा घोषणा नही करेंगे, बल्कि काम करके दिखाया जाएगा।विधायक एवं महापौर ने 90 लाख से अधिक से बनने वाली 6 वार्डो में 

( 1 )ताकियापारा स्कूल मैदान वार्ड क्र.08 असरफ नगर एवं डबरी क्षेत्र में / सी. सी. रोड निर्माण, ( 2 )वार्ड क्र 07 लुचकीपारा में रफीक घर से वहिद घर तक सी सी रोड निर्माण,लुकीपारा बस्ती में विभिन्न गली में/सी.सी. रोड निर्माण, ( 3 )वार्ड क्र. 09 मन्नू देवांगन से चद्रकांत गजेन्द्र के घर तक / सी.सी. रोड निर्माण, ( 4 ) वार्ड क्र. 10 दुर्गा चौक से विजय नगर रंजना कुंज के घर तक / बी० टी० रोड, ( 5 ) वार्ड क्र.11 हरना बांधा से भाटिया नर्सिंग होम तक / बी० टी० रोड, ( 6 ) वार्ड क्र. 12 संपतलाल शर्मा से अर्जुन प्रसाद के घर तक / सी0सी0 रोड निर्माण,गुलगुला दुकान के सामने तक का किया गया वार्डो के नागरिको के बीच सीमेंटीकरण का भूमिपूजन किया।इस अवसर पर एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी,दीपक साहू,संजय कोहले, भोला महोविया,हमीद खोखर,मनदीप सिंह भाटिया,पार्षद मनीष बघेल,अजीत वैध,सतीश देवांगन,चंद्रशेखर चंद्राकार,बिजेंद्र भारद्वाज, काशीराम रात्रे,एल्डरमैन रत्ना नारमदेव,देव सिन्हा,कृष्ण देवांगन,अजय मिश्रा,दिलीप ठाकुर,राजकुमार पाली,नासिर खोखर,कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे,सहायक अभियंता आर.के.पालिया,उपअभियंता राजेन्द्र ठबाले,उपअभियंता विकास दमाहे सहित आदि मौजूद रहें।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations