भिलाई। अग्रसेन भवन सेक्टर-6 में जारी छठवीं राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के दूसरे दिन देशभर से आए युवा खिलाड़ियों ने अपने अद्भुत योग कौशल का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के कठिन आसन देखकर दर्शक भी हैरान रह गए। प्रतियोगिता का माहौल पूरी तरह “योगमय” बना रहा।
अलग-अलग वर्गों में रोमांचक मुकाबले
दूसरे दिन सीनियर वर्ग और सीनियर वर्ग “अ” में आर्टिस्टिक पेयर बैकबेंडिंग और फॉरवर्ड बेंडिंग जैसी प्रतियोगिताएँ हुईं। प्रतिभागियों ने कठिन आसनों का प्रदर्शन कर निर्णायकों और दर्शकों से खूब सराहना बटोरी। निर्णायक मंडल ने प्रतियोगियों के आसनों की शुद्धता, संतुलन, लय और एकाग्रता को आधार बनाकर मूल्यांकन किया।
फॉरवर्ड बेंड में छाए खिलाड़ी
फॉरवर्ड बेंड स्पर्धा में कई राज्यों के युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इनमें जयश्री चावड़ा (गुजरात), पूजा साहा (त्रिपुरा), रूबी यादव (छत्तीसगढ़), पम्मी कुमारी (झारखंड), भूमिका पाटीदार (मध्यप्रदेश), सोनिया (राजस्थान), एजाज अहमद (जम्मू-कश्मीर), रितेश खुशली (गोवा), जयदीप (त्रिपुरा), लोकेश साहू (छत्तीसगढ़) और ओमप्रकाश गुप्ता (छत्तीसगढ़) प्रमुख रहे।
शुभारंभ समारोह
प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ 11 सितंबर की शाम सांसद विजय बघेल ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर देशभर से आए प्रतिभागियों ने सामूहिक संगीतमय योगासन प्रस्तुत कर वातावरण को खास बना दिया।
सांसद बघेल ने कहा कि “योग भारतीय संस्कृति की धरोहर है, जो युवाओं को स्वस्थ, अनुशासित और आत्मविश्वासी बनाता है।”
विशिष्ट अतिथि विधायक रिकेश सेन ने कहा कि योग हमारी सांस्कृतिक पहचान है, जिसने पूरी दुनिया को स्वस्थ तन और स्वस्थ मन का संदेश दिया है।
आयोजन में सहयोग
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जयंत विष्णु भारती ने बताया कि भारत सरकार योग के प्रचार-प्रसार के लिए लगातार प्रयासरत है। प्रतियोगिता आयोजन में एसोसिएशन के 150 से अधिक सदस्य सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं।
मुख्य सहयोगियों में धीरेन्द्र वर्मा, पीयूष साहू, मधुस्मिता पंडा, उद्धव साहू, अनेश देशमुख, अभय खनंग, आर.पी. शर्मा, दिनेश मिश्रा, राजेश पवार, शैलेन्द्र विशी और शत्रुघ्न साहू के नाम उल्लेखनीय हैं।
उपस्थित अतिथि
कार्यक्रम में अनूप बंसल, ऋषि अग्रवाल, आनंद जैन, शशि बघेल, प्रमोद सिंह, रचित कौशिक, रोहित कौशिक, श्यामलता, महेश वर्मा, कल्पना स्वामी और नरेंद्र पटेल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
आभार प्रदर्शन डॉ. मेजर सिंह (सचिव, छत्तीसगढ़ योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन) ने किया।


Facebook Conversations