वैष्णव राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने दुग्धाधारी मठ मंदिर दर्शन किया...
त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

राजनांदगांव I अखिल भारतीय वैष्णव ब्राम्हण सेवा संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने रायपुर में आयोजित बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध श्री दुग्धाधारी मठ मंदिर में भगवान श्री सीताराम जी, श्री स्वामी बालाजी भगवान संकट मोचन हनुमान जी का दर्शन किया। महामंडलेश्वर राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी महराज ने मंदिर के ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि का परिचय दिया एवं आर्शीवचन संदेश में राजेश्री महंत जी ने दुग्धाधारी मठ के महान परम्पराओं के संवाहक होने का उत्तरदायित्व प्राप्त होने की बात कहते हुए यह भगवान श्री बालाजी एवं इस मठ के पूर्वाचार्यो की कृपा बताया उनके आशीर्वाद से जो भी सेवा करने का अवसर मुझे प्राप्त उसे पूर्ण करने का हर संभव प्रयास करता हूँ। 

Image  Image

छुईखदान राज परिवार के लाल जे.के. वैष्णव ने राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी के प्रसिद्धि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बहुत से वैष्णव परिजन भगवान की पूजा स्थल पर राजेश्री महंत जी का फोटो रखकर पूजा करते है पुछने पर जानकारी दी की हम उनके प्रसिद्धि सुनकर श्रद्धाभाव से गुरू मानते हुए पूजा करते है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी पदाधिकारियों को वैष्णव बैरागी राजाओं के समृद्ध इतिहास की जानकारी देते हुए लाल जे.के. वैष्णव ने ठाकुर वीरेन्द्र बहादुर सिंह पत्रकार द्वारा लिखित पुस्तक छुईखदान परत दर परत पुस्तक लिखने की एवं नरेश स्वामी निम्बार्क हरियाणा लिखी पुस्तक महंत बने महाराजा पुस्तक की प्रति अवलोकन प्रदान करते हुए बैरागी राजाओं पर लिखी पुस्तक की जानकारी साझा किया। कार्यक्रम संचालन करते हुए धर्म स्तंभ काऊसिंल के सभापति डाक्टर सौरभ निर्वाणी ने सनातन पुर्नजागरण वैष्णव परम्परा मठ मंदिरों की रक्षा  का संकल्प लेते हुए उचित निर्णय लेने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष यू.के. स्वामी दिल्ली, विष्णुदत्त शर्मा कोटा,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पी.एल.बैरागी भोपाल,महासचिव ओ.पी. बैरागी इंदौर, विद्या वैष्णव राजस्थान, गिरधर गोपाल निबावत, राकेश दास रिसदा, श्रीमती आशा  राघवेन्द्र दास, श्रीमती प्रज्ञा डॉ. सौरभ निवार्णी, दिनेश बैरागी, श्रीमती नीलीमा, मनोहर बैरागी, सुमन शर्मा, रजनीश वैष्णव, परमेश्वर वैष्णव सहित मुख्तियार सुखराम दास जी, रामछबि दास जी, निर्मलदास वैष्णव जी, हर्ष दुबे सहित बड़ी संख्या में वैष्णवजन उपस्थित होकर मंदिर परिसर में भोग भंडारा भोजन प्रसाद प्राप्त किये। तत्पश्चात अनुष्ठान रेसीडेन्सी में स्थित मंदिर में भगवान श्री लक्ष्मीनारायण जी का दर्शन किये। आभार प्रदर्शन महासचिव रजनीश वैष्णव ने किया।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations