12 फरवरी 2023
राजनांदगांव। शहर महज 7 किलो मीटर की दुरी में बसा ग्राम पंचायत भेड़ीकला के सरपंच कृष्णा साहू के नेतृत्व में आज 13 साल सरपंच कार्यकाल का पूरा हो गया हो गया है। इस 13 साल के सफर में ग्राम पंचायत भेड़ीकला में विकास की अनवरत धारा बही। जिससे सभी वर्ग लाभान्वित हुए, शासन की सभी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया। जिसमें शासन की अनेक योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को प्रदाय किया गया। जिससे समस्त ग्रामवासियों मे हर्ष व्याप्त है। शासन की योजनाएँ प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस योजना, श्रम विभाग सिलाई मशीन, औजार वितरण, विवाह प्रोत्साहन ,पेंशन योजना, ग्राम में अधोसंरचना का निर्माण, श्रद्धांजलि योजना का लाभ, परिवार सहायता योजना, मुफ्त राशन वितरण कोविड-19 के समय क्वारेटाइन सेंटर का संचालन गरीबों को आर्थिक सहायता, घर-घर पानी की सुविधा ,कचरा संग्रहण कार्य, मनरेगा अंतर्गत मजदूरी मुलक कार्य और गांव में अवैध शराब बिक्री पर रोक एवं अन्य बहुत से कार्य जो उन्होंने अपने कार्यकाल में किया और अपने निजी स्वार्थ हट कर करते हैं। सब को एक साथ लेकर चले और आज अपने कार्यकाल का 13 साल उन्होंने सफलतापूर्वक पूरा किया इसके लिए समस्त ग्राम वासियों सहित क्षेत्र वासियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है।

Facebook Conversations