राजनांदगाँव| विश्व बौद्ध संघ छ.ग. प्रदेश शाखा के तत्वाधान में संविधान की हीरक जयंती एवं भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती को संविधान रक्षा एवं सामाजिक न्याय वर्ष के रूप में मनाई जायेगी । इस अवसर पर पूरे वर्ष विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किये जायेंगे । २० अप्रैल २०२५ से ३१ मई २०२५ तक कार्यक्रम सभा संगोष्ठी, जन जानगरण सम्मेलन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसमें बौद्ध अम्बेडकरवादी संगठनों को प्रतिनिधि जन प्रतिनिधिगण, बौद्ध भिक्षुगण समाजसेवी, समाज प्रमुख माननीय सांसदगण, विधायक एवं मंत्रीगण शामिल होंगे ।विगत दिनों, जन जागरण अभियान के बारे में चर्चा एवं जानकारी प्रदान करते हुए विश्व बौद्ध संघ के एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव गौतम कानडे बौद्ध के नेतृत्व में राजनांदगाँव जिले के जिलाधीश संजय अग्रवाल से एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं आदिम जाति विभाग के सहायक आयुक्त सुश्री दीक्षा गुप्ता से मुलाकात किये जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णकुमार, प्रदेश महासचिव किशोर खोब्रागढ़े, राजकपूर निवरे, श्रीमती रंजीता शुभम, मनसुख आदि शामिल थे ।मान. जिलाधीश महोदय को भारतीय संविधान की प्रति, डॉ अम्बेडकर की छायाचित्र सौपते हुए उन्हें एक स्मृति चिन्ह एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किये ।त्रिदिवसीय आयोजन का शुभारंभ दिनांक- २० अप्रैल २०२५ को परिवार्तित करके ०४ मई २०२५ ग्राम पो. झिथराटोला वि.ख. छुरिया जिला - राजनांदगाँव में होगा। इस अवसर पर उन्हें आमंत्रित किया गया है । ३० मई २०२५ को सम्मान समारोह एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया है ।यह जानकारी विश्व बौद्ध संघ के प्रदेश महासचिव किशोर खोब्रागढ़े ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी ।

त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग


Facebook Conversations