स्कूल में छात्र-छात्राओं को हो रही मूलभूत असुविधा का मामला आया सामने
त्वरित खबरें / डोंगरगढ़ से राहुल ओझा

डोंगरगढ़- ग्राम पंचायत मड़ियान के स्कूल में छात्र-छात्राओं को हो रही मूलभूत असुविधा का मामला प्रकाश में आया है। शाला परिसर में पानी की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण स्कूली छात्र-छात्राओं को सड़क पार करके भोजन थाली धोने जाना पड़ता है । सड़क से तेज रफ्तार गाड़ियों का आवागमन जारी रहता है जिससे कभी भी अप्रिय दुर्घटना होने की पूर्ण संभावना बनी रहती है। शाला परिसर में सुरक्षात्मक व्यवस्था भी लचर स्थिति में नजर आई। कई जगहों पर बाउंड्री वॉल टूटी हुई मिली तो बाउंड्री वॉल पर प्रवेश द्वार नहीं लगा हुआ है। स्कूल में शौचालय की उत्तम व्यवस्था भी नहीं होने के कारण शिक्षक व छात्र छात्राएं दुर्गंध युक्त माहौल में अध्ययन करने को मजबूर हैं। इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य बि.एस चौहान से बात करने पर उन्होंने हमें अपनी स्कूली समस्याओं से अवगत कराते हुए प्रशासन से स्कूली बच्चों के उज्जवल भविष्य के खातिर स्कूली समस्याओं को दूर करने की गुहार लगाई। 

School🎒📚 में मूलभूत सुविधाएं का आभाव ll RAHUL OJHA ll

YOUR REACTION?

Facebook Conversations