सीईओ जिला पंचायत ने डोंगरगढ़ मेले में शामिल होने वाले पदयात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पदयात्री मार्ग के सेवा पंडालों, यात्री प्रतीक्षालयों, पेयजल सहित अन्य व्यवस्था का लिया जायजा...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने क्वांर नवरात्रि पर्व पर माँ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में आयोजित नवरात्रि मेला में शामिल होने वाले पदयात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पदयात्री मार्ग के सेवा पंडालों, यात्री प्रतीक्षालयों, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया। सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम अंजोरा, देवादा, सोमनी एवं सुकुलदैहान से अछोली में लगने वाले सेवा पंडाल का जायजा लिया। उन्होंने पदयात्रियों एवं श्रद्धालुओं के लिए सेवा पंडालों में पेयजल, बिजली, दवाईयां, साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। जिला पंचायत सीईओ ने पदयात्री मार्ग में आने वाले ग्रामों के सामुदायिक भवनों में नियमित साफ-सफाई करने, पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत देवादा एवं सुकुलदैहान में निर्माणाधीन महतारी सदन का निरीक्षण किया तथा गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत देवादा में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण कर आवास को शीघ्र पूर्ण करने कहा। ग्राम भानपुरी में पदयात्री मार्ग पर शेड, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य एवं मेला के लिए की जा रही तैयारी की जानकारी ली। ग्राम मुसराकला में फिकल स्लज निर्माण कार्य, लोक सेवा केन्द्र हेतु भवन निर्माण, महिला प्रशिक्षण हेतु भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं आश्रित ग्राम मुसराखुर्द में आदि शक्ति कुटीर एवं बहुउद्देशीय भवन का निरीक्षण किया गया। ग्राम कुसमी में आदि शक्ति कुटीर का अवलोकन किया एवं सामुदायिक सोख्ता गड्ढा की साफ-सफाई कराने के लिए निर्देशित किया। ग्राम माड़ीतराई में आदि शक्ति कुटीर, सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई कराने कहा। उन्होंने ग्राम बेलगांव में शक्ति कुटीर एवं यात्री प्रतिक्षालय एवं मेला हेतु की जा रही तैयारी का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजनांदगांव  मनीष साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्रीमती भगवती साहू, करारोपण अधिकारी जनक शुक्ला, उप-अभियंता, तकनीकी सहायक, स्वच्छ भारत मिशन के विकासखंड संकुल समन्वयक, ग्राम पंचायतों से सरपंच, सचिव, पंचगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations