राजनांदगांव:- श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह देवरी के समीपस्थ ग्राम- झिटिया में १९ अप्रैल से २७ अप्रैल तक श्रीमद् भागवत प्रवचन का आयोजन देवांगन परिवार के सौजन्य से रखा गया है,कथा व्यास पं. राजू शर्मा जी कोलियारा वाले होगें कार्यक्रम का अधिकाधिक संख्या में लाभ उठावें। रोगी बीमार, नि:संतान नि:शुल्क प्रमर्श हेतु सम्पर्क करें।

त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग


Facebook Conversations