दुर्ग- नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हमर दुर्ग ब्रांड स्थापित करने लगातार प्रयासरत है जिसके लिए शिवनाथ नदी मुक्तिधाम से लेकर नयापारा मोड़ तक सीमेंटीकरण कार्य का विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल ने लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी व अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण कर शिवनाथ नदी महमरा मार्ग पर चौड़ीकरण कार्यो को लेकर कार्य मे तेजी लाने की बात मौजूद अधिकारियों से कही।उन्होंने अधिकारियों को कार्यो में सतत मॉनिटरिंग करते हुए तय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से जल्द पूर्ण करवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि मुक्तिधाम महमरा के उबड़खाबड़ सड़क और बारिश के दौरान सड़को पर पानी भर जाने से मिलेगी मुक्ति,आवाजाही होगी सुगम। मूलभूत विकास निर्माण कार्य के लिए पैसे की कमी नहीं होगी।
लोगों की जरुरत सुविधाओं को देखते हुये विकास एवम निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निगम शहर में सड़क सीमेंटीकरण कार्य, डामरीकरण एवं अन्य विकास निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा है।इस विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में जनता के सुगम आवागमन व सुख सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है। इस दौरान अब्दुल गनी,एल्डरमेन राजेश शर्मा,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,सहायक अभियंता जितेंद्र समैया ओर ठेकेदार उपस्थित रहे।
त्वरित ख़बरें - निशा बिस्वास छत्तीसगढ़ ब्यूरों

Facebook Conversations