24 फरवरी 2023
दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुए शहर के तालाबो की सफाई हो चुकी है।निगम के स्वास्थ्य विभाग अमला द्वारा प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए जागरूकता रैली निकालकर शहर वासियों को दिया संदेश।स्वच्छता को लेकर 25 फरवरी तक विशेष गतिविधियों में नगर निगम द्वारा जन सहयोग से आयोजित की जा रही है।स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में कचरा मुक्त शहर के लिए निगम विभिन्न प्रकार की गतिविधिया अपना रही है।जिसके लिए 20 फरवरी से स्वच्छता का अभियान शुरू हो चुका है।जो कि 25 फरवरी तक किया जाएगा।रैली के माध्यम से नागरिको को जागरूक करते हुए शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में देश में नं.1 लाने के लिए वार्ड 51 व वार्ड 14 में रैली निकालकर नागरिको से की सहयोग की अपेक्षा,नालियों/ खुले में कचरा न फेंके,गीला कचरा / सुखा कचरा अलग-अलग कर सफाई दीदीयों को दें, प्लास्टिक का उपयोग न करें,घरो में ही होम कम्पोस्टिंग कर गीले कचरे से खाद बनायें,स्वच्छता, मलबा संबंधित शिकायत के लिए निदान 1100 टोल फ्री नंबर में संपर्क कर सकते है।खुले प्लाट व सड़कों पर बिखरे मलवे को साफ करने का काम किया गया। साथ ही कचरा फैलाने वालों को नोटिस जारी करने तथा उनसे अर्थदंड वसूल करते हुए मलबा की सफाई करने कहा गया। तीसरे दिवस को व्यवसायिक परिसरों में प्रतिबंधित प्लास्टिक मुक्त शहर के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।इसके अलावा प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग व विक्रय करने वाले व्यवसायियों से अर्थदंड वसूला गया। अगले क्रम में निकाय क्षेत्र अंतर्गत समुदायिक सह सार्वजनिक शौचालयों की सफाई का काम किया जाएगा तथा शौचालय के उपयोग के संबंध में आम नागरिकों से फीडबैक लिया जाएगा।निकाय में चिंहित जीवीपी प्वाइंट की सघन सफाई की जाएगी। चौक- चौराहों पर इसके लिए जागरूकता के आयोजन भी किए जाएंगे। लोगों को डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के दौरान सूखा कचरा अलग देने तथा गीला कचरा अलग देने जागरुक किया जाएगा। सफाई अभियान के तहत शक्ति नगर तालाब, वार्ड 21 स्थित तालाब, शीतला तालाब, रेवा तालाव तथा लुचकि तालाब आदि की सफाई की गई। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को देखते हुए 20 से 25 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सहयोग से सफाई के साथ-साथ जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जा रहा है।

 
                                           
                    
                    






 
            
            
 
             
            
            
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            
Facebook Conversations