सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की उठी अर्थी, जगह की कमी से 2 गांव में हुआ अंतिम संस्कार…
त्वरित खबरे :

23 नवम्बर 2022

कोंडागांवजवान की अस्थियां विसर्जन करने जा रहे परिजन भीषण सड़क हादसा के शिकार हुए. एक ही परिवार से 8 लोगों की मौत हो गई. दिल दहला देने वाली घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. सबसे चौकाने वाली बात तो यह है कि जगह कम पड़ने की वजह से दो गांव में अंतिम संस्कार करना पड़ा.

कोंडागांव जिले के ग्राम बभनी के लिए दिन बुधवार काला दिवस के रूप में आया. जब सुबह एक ही परिवार के 9 सदस्यों का शव गांव पहुंचा तो पूरा गांव मातम में डूब गया. घर पर कोई नहीं था पूरा गांव रो रहा था, शवों के क्रियाक्रम के लिए भी कोई नहीं बचा.

बता दें कि, 23 नवंबर कोंडागांव के बम्हनी निवासी साजेन्द्र ठाकुर जो धनोरा थाने में पदस्थ था और उसने 14 नवंबर को अपनी सर्विस रायफल से गोली चला कर आत्महत्या कर ली थी. उसी की अस्थियां विर्सजित करने गया पूरा परिवार भद्राचलम से वापस आ रहा था. तभी आंधप्रदेश के चिंतुर इलाके में बेलेरो को ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी. बेलोरे में सवार 10 लोगों में से 8 की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं दो घायल बच्चों को कार्तिक और दिव्यांश ठाकुर ही बचे हैं. उनका उपचार भद्राचलम में चल रहा है.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations