राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रतिभा सम्मान समारोह – 2025
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रतिभा सम्मान समारोह – 2025

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर महाविद्यालय, दुर्ग के डॉ. राधाकृष्णन सभागार में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस एवं हॉकी के जादूगर पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर “खेल प्रतिभा सम्मान समारोह – 2025” का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं ने विश्व में भारतीय हॉकी का परचम बुलंद करने वाले हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं सभी विद्यार्थियों, खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को दी गईं।

समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किए गए। यह पहल न केवल खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाती है, बल्कि उन्हें खेल के प्रति और अधिक समर्पित एवं प्रतिबद्ध बनने की प्रेरणा भी देती है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव, दुर्ग सांसद  विजय बघेल, ललित चंद्राकर विधायक, कॉलेज प्रतिनिधि  शिवेंद्र परिहार एवं अरुण सिंह, कुलपति डॉ. संजय तिवारी, पूर्व कुलपति  एन. पी. दीक्षित, साइंस कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय सिंह, प्राध्यापकगण तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations