24 फरवरी 2023
राजनांदगांव। ग्राम पटेवा (घुमका) में मंडल साहू समाज एवं समस्त ग्रामवासी पटेवा के तत्वाधान में मंडल स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह 22 फरवरी को आयोजन किया गया मंथीर दास साहू अध्यक्ष मंडल साहू समाज पटेवा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि भुनेश्वर शोभाराम बघेल विधायक डोंगरगढ़ अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अंजू साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ राजनांदगांव होंगे. विशिष्ट अतिथि रतन लाल , चन्द्र शेखर साहू, श्रीमती नूतन साहू, रामजी साहू, मनोज साहू, डॉ महेश साहू ,गिरीश साहू, रमाकांत साहू श्रीमती केसरी साहू, श्रीमती टिमला साहू, दिनेश साहू, गणपत साहू, दामिनी साहू ,डोमार दास साहू, श्रीमती तुलसी साहू, सोना बाई साहू, नेम दास साहू, मिथलेश साहू , मंडल साहू समाज पटेवा के अध्यक्ष मंथीर दास साहू, डॉ. धरमू साहू उपाध्यक्ष मंडल साहू समाज पटेवा, श्रीमती जय साहू के अतिथि मे हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भक्त मां कर्मा के तैलचित्र के समक्ष विधिवत पूजा अर्चना कर आरती कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया ।नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

 
                                           
                    
                    






 
            
            
 
             
            
            
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            
Facebook Conversations