पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा हेतु जनसंपर्क अधिकारी हुए नामांकित :
त्वरित खबरे :

1 फरवरी2023

दुर्ग / महाविद्यालयीन में पूर्व में प्रसारित समस्त आदेशों को निरस्त करते हुये डॉ. आर.सी. रामटेके, सहायक प्राध्यापक एवं डॉ. ओ.पी. दीनानी, सहायक प्राध्यापक, शैक्षणिक पशुधन फार्म काम्पलेक्स विभाग को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग का जनसंपर्क अधिकारी नामांकित किया गया है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations