आयोजक प्रशांत शर्मा जी , अभिषेक शर्मा जी , तथागत पांडेय जी ( कांग्रेस ) , दीपेश मिश्रा जी , विकास श्रीवास्तव जी द्वारा 22 जनवरी से मुनिस्पल स्कूल राजनांदगाँव में परशुराम क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है इस प्रतियोगिता हेतू खिलाड़ियों की नीलामी एबीस ग्रीन्स होटल में 17 जनवरी शाम 5 से रात्रि 10 बजे तक चली जिसमे बीजेपी नेता गोपेश शर्मा - बीजेपी नेता ऋषिदेव चौधरी आयोजकों के साथ शामिल हुए - सबसे महँगे खिलाड़ियों में मुख्य नाम अभिषेक शर्मा , शुभम् बनाफ़र , विवेक बोरकर , राहुल शर्मा , सलीम , आशीष जैन रहे - रिटेन प्लेयर्स में राजनांदगाँव के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर में एक गिने जाने वाले सत्यम शर्मा एवं शीतल यादव गोपेश ब्राह्मण योद्धा टीम के सदस्य बने जिससे गोपेश ब्राह्मण योद्धा परशुराम कप 2025 विजेता की प्रबल दावेदार मानी जा रही है |

त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग


Facebook Conversations