पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत महुदा सेक्टर के झीठ हॉस्पिटल में 33 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
त्वरित ख़बरें -

पाटन||पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग क़े सहयोग से महुदा सेक्टर के झीठ हॉस्पिटल में 33 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत कुपोषित बच्चों को कुपोषण के चक्र से बाहर लाकर कुपोषण की दर में कमी लाने हेतु बाल संदर्भ शिविर का संचालन कराया जा रहा है। इस शिविर के तहत कुपोषित एवं संकटग्रस्त बच्चों को चिकित्सीय परीक्षण एवं बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।बाल संदर्भ शिविर में महुदा सेक्टर के पर्यवेक्षक स्वीटी सोनवानी, विशाखा पटेल,गीता साहू,शारदा साहू, भगवती साहू राजेश्वरी साहू आदि की उपस्थिति थी|

YOUR REACTION?

Facebook Conversations