फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के जरिये लोन बंद करवाकर इंश्योरेंस का पैसा ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...
त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

अंबिकापुर। फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के जरिए लोन बंद करवाकर इंश्योरेंस का पैसा ठगी करने के मामले में थाना धौरपुर पुलिस टीम ने फाइनेंस कंपनी के 02 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इनके द्वारा इंश्योरेंस की रकम 18 हजार रुपये निकलवाकर धोखाधड़ी की गई थी। आरोपियों के कब्जे से 3000 रुपये नगद, फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र एवं लोन निकालने का फॉर्म बरामद किया गया है।धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जोरी निवासी धनीराम ने बीते 29 सितंबर को थाना धौरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी पत्नी लालो बाई वर्ष 2021 में स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के शाखा शंकरगढ़ से 72 हजार रुपये लोन निकाली थी, जिसका वह समय पर किस्त पटा रहा था। इसी बीच फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर सुरेश कुमार खांडे एवं अन्य कर्मचारी संजय कुमार साहू द्वारा मिलकर व्यक्तिगत लाभ के लिए लोन में नामित व्यक्ति धनीराम का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर लोन बंद करवा दिया गया एवं लोन खाते पर प्राप्त इंश्योरेंस की रकम 18 हजार रुपये को उसकी पत्नी लालो बाई से अपना बताते हुए छलपूर्वक आहरण करवाकर ले लिया गया। मामले में रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 318(3), 336(3), 338, 340(1), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। पुलिस टीम, स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर सुरेश कुमार खांडे 27 वर्ष निवासी छिंदिया पटना जिला कोरिया व संजय कुमार साहू 25 वर्ष निवासी कोतबा थाना बागबहार जिला जशपुर, दोनों हाल-मुकाम शंकरगढ़ जिला बलरामपुर को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो इन्होंने छलपूर्वक राशि आहरण करवाकर लेना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी धौरपुर उपनिरीक्षक आरएन पटेल, सहायक उप निरीक्षक देवनारायण यादव, आरक्षक मुनेश्वर पन्ना, सयनाथ लकड़ा शामिल रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations