पहली बार बजट में महिला सम्मान योजना का प्रावधान - मधु बैद :
त्वरित खबरे :

3 फरवरी 2023

राजनंदगांव। महिला पार्षद श्रीमती मधु बैद ने  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार बजट में महिला सम्मान योजना का प्रावधान किया गया है। इससे महिलाओं का मान बढ़ेगा।  उन्होंने कहा कि इस बजट में शिक्षा, मूलभूत सुविधाओं, सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर ध्यान दिया गया है। यह बजट सर्व हिताय है। इस बजट मैं हर वर्ग का ध्यान रखा गया है, खासकर किसानों और महिलाओं की आर्थिक उन्नति पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह बजट निश्चित ही देश के सर्वहारा वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह बजट देश को मजबूती प्रदान करेगा।

  श्रीमती बैद ने कहा कि कोरोना काल के बाद विश्व जहां आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है, कई देश कंगाली के दौर से गुजर रहे हैं, वही देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री सीतारमण जी के द्वारा जो बजट पेश किया गया जिसमे जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की परिकल्पना साकार होती दिखती है । उन्होंने कहा कि मध्यम परिवार को इनकम टैक्स स्लैब को बढ़ाकर राहत दिया गया। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स स्लैब को सात लाख तक करने से रिटर्न भरने वालों की संख्या भी बढ़ेगी। विश्व में ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए भारत में इससे बचाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक वाहन के प्रति आमजन का रुझान बढ़े, इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया है । कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन हो सके, उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके । उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर इस बजट से देश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होगा।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations