पाटन /त्वरित ख़बरें / 67वे स्कूल नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप पटना (बिहार) में 13 से 16 फरवरी को आयोजित होगी जिसमें ग्राम महुदा से कुन्दन विश्वकर्मा का चयन हुआ है ।जो की शास. उच्च.माध्य . विद्या झीट में अध्ययनरत है स्कूल के प्राचार्या भारती दुबे और संस्था के सभी सदस्य में शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही साथ कोच सुमित सिन्हा, कोमल सोनी ,योगेश कुमार, ग्राम महूदा के सरपंच मनोज साहू, युगल किशोर साहू, परस साहू, संजू साहू, कपिल धीवर ने भी बधाई दिए |
त्वरित ख़बरें - माधुरी मंडावी
Facebook Conversations