✳️ *’नवरात्रि पर्व को मद्देनजर रखते हुए भीड़ एवं आपातकालीन स्थिति को लेकर डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में किया गया मॉक ड्रील’**
✳️’ *आपातकालीन स्थिति में भीड़ को नियत्रंण करने व पीड़ितों को तत्काल स्वास्थय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु किया गया* *मॉकड्रील’*
✳️’ *मॉकडील में एसडीओपी, थाना प्रभारी, आर0पी0एफ0, जी0आर0पी0एफ0, स्टेशन मास्टर डोंगरगढ़ एवं बीडीएस टीम व डॉ0 सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी हुये शामिल* ’* *
✳️’ *स्टेशन में भीड़ की स्थिति में जेब कतरों, चेन स्नैचरो एवं अन्य संदिग्धों पर विशेष निगरानी रखने दिया हिदायत’**
*न्न्न्न्न्न्न्00न्न्न्न्न्न्न्न्*
डोंगरगढ़ में स्थित माँ बम्लेश्वरी देवी जी के मंदिर में हर नवरात्र में देश-विदेश से श्रद्धालुओं द्वारा ज्योति कलश स्थापना करवाते है व नवरात्र में नौ दिन तक मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें देश-विदेश से दर्शनार्थीगण माँ बम्लेश्वरी देवी के दर्शन एवं मेला घुमने अपने-अपने विभिन्न साधनों के माध्यम से डोंगरगढ़ पंहूचते है। जिसमें ट्रेन के साधन से भी अत्यधिक मात्रा में दर्शनार्थीगण डोंगरगढ़ दर्शन एवं घुमने के लिये आते है, जिससे रेलवे स्टेशन में काफी भीड़ की स्थिति बनी रहती है। जिसे ध्यान में रखते हुये श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव अभिषेक शांडिल्य, पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव मोहित गर्ग एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा के आदेशानुसार आज दिनांक- 28.08.2025 को रेलवे स्टेशन कालकापारा डोंगरगढ़ में एसडीओपी महोदय डोंगरगढ़ आशिष कुंजाम के नेतृत्व में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ उपेन्द्र कुमार शाह आर0पी0एफ0 निरीक्षक प्रशांत अल्डक, जी0आर0पी0 निरीक्षक दया कुर्रे, स्टेशन मास्टर डोंगरगढ़ गुरूचरण सेट्ठी, डीटीआई हरिहर राणा, डॉ0 योगेश कन्नौजे सीएचसी डोंगरगढ़, बीडीएस टीम राजनांदगंाव, फायर ब्रिगेड एवं अन्य विभाग के अधि0/कर्मचारी मिलकर समन्वय स्थापित कर नवरात्रि पर्व एवं अन्य समय में आपातकालीन की स्थिति व भीड़ को नियत्रंण करने , आगजनी एवं घायल पीड़ितों को तत्काल स्वास्थय सुविधा उपलब्ध कराने का मॉक ड्रील किया गया।
मॉकडील दौरान रेलवे स्टेशन में अचानक आग लग जाने से अत्यधिक भीड़ के कारण अचानक भगदड़ जैसी स्थति उत्पन्न होने पर कैसे तत्काल आपातकालीन नबंरों एवं संबंधित विभागों को सूचना दी जाती है, कैसे भीड़ को नियंत्रण की जाती है, आग में कैसे काबु पाया जाता है, घायल पीड़ितों को कैसे तत्काल स्वास्थय सुविधा उपलब्ध कराना है, घटना स्थल को कैसे सुरक्षित करना है एवं अन्य के संबंध में मार्कडील कर उपस्थित अधि0/कर्म0 को प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही भीड़ की स्थिति में जेब कतरों, चौन स्केचनरों व अन्य संदिग्धों पर विशेष निगरानी रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

Facebook Conversations