नशीली टेबलेट के साथ  एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

✳ *नशीली टेबलेट पर डोंगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही* 

✳ *नशीली टेबलेट के साथ  एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*

✳ *आरोपी से 97 नग नशीली टेबलेट को किया गया जप्त*

✳ *आरोपी के विरूद्ध धारा- 21(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत किया गया कार्यवाही*

✳ *नशा उन्मूलन अभियान पर डोंगरगढ़ पुलिस की लगातार कार्यवाही* 

न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्00न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्

               पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव  मोहित गर्ग के निर्देश पर अति पुलिस अधीक्षक महोदय  राहुल देव शर्मा व एसडीओपी महोदय डोंगरगढ़  आशीश कुंजाम के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्ऱ में अपने टीम के साथ लगातार गस्त पेट्रोंिलंग कर अवैध गतिविधियों, संदिग्ध व्यक्तियों, आतदन बदमाशों शराब कोचियों, सटोरियों, होटल/ढाबा पर नजर रख रही है एवं लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी अभियान के तहत दिनांक- 20.09.2025 को पुलिस को सूचना मिला की शेण्डे लाज डोंगरगढ के पांर्किग के पास डोंगरगढ़ में आरोपी नागेश्वर उइके पिता पुनीत उइके उम्र 20 साल निवासी ठेठवार पारा वार्ड नबर- 12  डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगंाव छ0ग0 अवैध रूप से नशीली टेबलेट रखने की सुचना पर डोंगरगढ़ पुलिस तत्काल वैधानिक कार्यवाही करते हुये मौके पर पंहूचकर रेड कार्यवाही कर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़कर आरोपी से अपने कमर मे बांधकर रखे काला रंग की पोच  के अंदर मे NITRAZOHM-10 TABLETS कुल 10 पत्ता 09 पत्ता मे 10-10 नग टेबलेट एव 01 पत्ता  में 07 टेबलेट कुल 97 नग नशीली टेबलेट कीमती लगभग 436 रूपये एंव 200/-रू नगदी रकम कुल रकम- 636 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा- 21(ख) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। 

          उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह, सउनि गणेश चौहान आरक्षक मिलकन वाल्टर, योगेश साहू, कीशन कुमार चन्द्रा का सराहनीय कार्य रहा। 

 

*गिरफ्तार आरोपी:* - नागेश्वर उइके पिता पुनीत उइके उम्र 20 साल निवासी ठेठवार पारा वार्ड नबर- 12  डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगंाव छ0ग0

YOUR REACTION?

Facebook Conversations