नगर निगम में अधिकारियों व कर्मचारियों ने लिया सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ....
त्वरित ख़बरें - भारती यादव रिपोर्टिंग

राजनंदगांव-  जिलाधीश डी.सिंह द्वारा आगामी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदाताओं को जागरूक करने शपथ लेने के निर्देश दिये गये थे, निर्देश के अनुक्रम में आज कार्यपालन अभियता यू.के.रामटेके ने अधिकारियों व कर्मचारियों को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर शपथ ली गयी कि हम भारत के नागरिक,लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

 Image

नगर निगम में आयोजित मताधिकार शपथ कार्यक्रम में सहायक लेखा अधिकारी राकेश नंदे, प्र.सहायक अभियंता  दिलीप मरकाम, प्र. सचिव  चन्द्रिका प्रसाद सिन्हा, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे सहित अधिकारी व कर्मचारी ने शपथ ली।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations