नाबालिग लड़की को प्यार के नाम पर धोखे के जाल में फंसाया और दुष्कर्म
त्वरित ख़बरें - प्रेमिका मां के साथ थाने जाकर शिकायत की - उसने शादी का वादा किया और मेरे साथ संबंध बनाए, प्रेमी गिरफ्तार

रायपुर के कोतवाली थाने की पुलिस ने एक 20 साल के लड़के को पकड़ा है। उसने एक नाबालिग लड़की को प्यार के नाम पर धोखे के जाल में फंसाया और दुष्कर्म किया। नाबालिग प्रेमिका ने ही इसके खिलाफ शिकायत की। अब युवक को गुरुवार को जेल भेज दिया गया है।

घटना गुढ़ियारी इलाके में रहने वाली लड़की के साथ हुई है। 16 साल की नाबालिग गोलबाजार की एक दुकान में काम करती है। जहां किराए से रहती है वहीं 20 साल आरोपी कुणाल उर्फ छगन भी रहता था। कुणाल ने पहले लड़की से दोस्ती की फिर मामला प्यार में बदल गया। लड़की भी कुणाल पर भरोसा करने लगी। इसी भरोसे का फायदा कुणाल ने उठाया।

कमरे में ले जाकर...
पिछले साल 22 अक्टूबर के दिन नाबालिग को कुणाल अपने कमरे में ले गया। वहां उसने वादा किया कि वो शादी करेगा। झांसे में लेकर उसने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाए। लड़की शादी की बात करती तो हमेशा कुणाल टाल दिया करता था, उसने लड़की से बात भी बंद कर दी थी। लड़की ने अपनी मां को सब बताया और दोनों ने थाने में जाकर शिकायत की। FIR दर्ज होते ही कुछ देर बाद कुणाल को पुलिस ने एक कार गैरेज से पकड़ा जहां वो काम करता है, अब उसे पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations