12 फरवरी 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीनियर आईपीएस अफसर कैलाश मकवाना ने भ्रष्टाचार को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि विभागों की अच्छी योजना, लेकिन दुर्भाग्य से भ्रष्टाचार ने कैंसर की तरह जकड़ लिया है. कैलाश मकवाना वर्तमान में पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के डायरेक्टर हैं.
सीनियर आईपीएस अफसर कैलाश मकवाना ने ट्वीट कर लिखा है कि तमाम विभागों में दर्जनों अच्छी सरकारी योजनाएं हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर उनका क्रियान्वयन आज भी गायब है. दुर्भाग्य से भ्रष्टाचार ने कैंसर की तरह जकड़ लिया है, हर स्तर पर, अच्छा काम करते रहें.
कैलाश मकवाना ने योजनाओं को लेकर केंद्र से मिले पैसे को लेकर रांची की एक खबर पर ट्वीट कर यह बात कही है.

Facebook Conversations