मोर मकान मोर चिन्हारी अंतर्गत पात्र अपात्र सूची जारी,निगम ने मंगाया दावा आपत्ति
त्वरित खबर :

दुर्ग /16 अक्टूबर 2022 /

नगर पालिक निगम, दुर्ग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान मोर चिन्हारी अंतर्गत प्रक्रिया के संपादन पश्चात अंतिम पात्र /अपात्र की सूची का प्रकाशन नगर निगम दुर्ग के मुख्य कार्यालय में एवं डाटा सेंटर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा में अवलोकनार्थ चस्पा किया गया है।  इस हेतु समय सीमा में दावा आपत्ति आमंत्रित की जाती है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations