महंगाई, बेरोजगारी कम करना राहुल गांधी की यात्रा का उद्देश्य : कुलबीर
त्वरित ख़बरें - रिपोर्टिंग मुज्जम्मिल खान ब्यूरो राजनांदगांव

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार भारत जोड़ो यात्रा में दिए जा रहे संदेश को प्रदेश के हर घर तक पहंुचाना हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का उद्देश्य को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में 30 जनवरी सोमवार को मेडिकल वार्ड के हर घर पहंुचकर राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का संदेश पत्र का वितरण कर वार्डवासियों से चर्चा की।

शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार शहर जिला कांग्रेस प्रभारी अरूण सिंह सिसौदिया के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के निर्देशन व उत्तर ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी श्रीमती शारदा तिवारी के सानिध्य व उत्तर ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली के नेतृत्व में मेडिकल वार्ड में निकली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा। 

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने वार्डवासियों को हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का संदेश पत्र वितरण करते हुए कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी द्वारा देश की एकता और अखंडता कायम रहे महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर लगाम हो, समाज में आपसी भाईचारा कायम रहे इन उद्देश्य को लेकर भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई, इसी तरह छत्तीसगढ राज्य की भूपेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहंुचकर साझा करना है।

उत्तर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली ने कहा कि राहुल गांधी का 3500 किमी की भारत जोड़ो यात्रा का संदेश पत्र व छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की जनहितकारी योजनाओं का पत्र वितरण कर वार्डवासियों से इस यात्रा में शामिल होने की अपील की। यात्रा के दौरान पार्षद शकीला बेगम, पिंकी साहू, इंशाक खान की सक्रिय भूमिका रही। 

यात्रा के दौरान प्रमुख रूप से महापौर हेमा देशमुख, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, सविता ठाकुर, मोहम्मद यहया, महामंत्री नरेश शर्मा, झम्मन देवांगन, हनी ग्रेवाल, नासिर जिंदरान, दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, पार्षद मधुकर वंजारी, एल्डरमेन मामराज अग्रवाल, एजाजूर रहमान, योगेन्द्र प्रताप सिंह, अब्बास खान, मनीष गौतम, अतुल शर्मा, मुजीब अहमद, सुरेन्द्र देवांगन, हितेश गोन्नाडे, आरबी मिश्रा, सैय्यद अफजल, संजय रजक, सुनीता सिन्हा, खैरूनिशा, सरोज प्रधान, शैलेष, बंटी, शिव साहू, शिवम गढ़पायले, कृष्णा मेश्राम, प्रियेश मेश्राम, अमित जंघेल, राहुल गजभिये, विजय अग्निहोत्री, संदीप जायसवाल, रीना झा, शेख समीर, राकेश चंद्रवंशी, खिलेश्वरी साहू, कांति ठाकुर, मधु चंद्रवंशी, सरस्वती ठाकुर, मनीराम, परस, धनेश्वर, गोविंद साहू, रौशनदास सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व वार्डवासी एवं उत्तर ब्लॉक के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations