MAL देवेंद्र यादव ने प्रगति यात्रा के दौरान घोषणा की : सेक्टर- 4 में महिलाओं के लिए बनाया जाएगा ओपन जिम...
त्वरित ख़बरें - निशा बिस्वास छत्तीसगढ़ ब्यूरों

भिलाई- शहर में प्रगति यात्रा जारी है। विधायक देवेंद्र यादव गुरुवार को सेक्टर 9, सेक्टर 7 और सेक्टर 8 के वार्डों से होकर गुजरे। इस दौरान वार्ड की महिलाओं के साथ करीब डेढ़ घंटे बैठक भी की। यादव से महिलाओं ने ओपन जिम की मांग।

मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण, वार्ड में सफाई,लाइटिंग आदि की मांग रखी। इस पर विधायक ने महिलाओं की मांग पर तत्काल आश्वासन​ दिया और कहा कि जल्द ही महिलाओं के लिए ओपन जिम बनाया जाएगा। इसके अलावा वे जल्द ही मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण से लेकर अन्य जरूरी काम पूरा कर देंगे। सफाई को लेकर कहा कि बीएसपी क्षेत्र की सफाई बीएसपी के जिम्मे है। लेकिन वे वार्ड की सफाई पूरी तरह से अच्छे से करवा देंगे। बैठक में ​महिलाओं ने बताया कि वे 20 साल से वहां रह रहे है। पहले के नेताओं ने कहा कि लीज डीड की रजिस्ट्री डेड हो चुकी है। यह असंभव है। कोई नहीं कर सकता।

Image

लेकिन आप ने यह काम को करवा दिया। कुछ महिलाओं ने बताया कि उन्होंने रजिस्ट्री भी करवा लिए है। कुछ ने बताया कि उन्होंने आवेदन कर लिया है। सभी ने इस काम के लिए बहुत आधार जताया। सब में बहुत हर्ष और उत्साह का माहौल था। विधायक यादव ने बताया कि अब आगे हम ही आप सब का फ्री होल्ड भी करवा कर देंगे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations