मारपीट कर दबंगई दिखाने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
त्वरित खबरें :- नागेशवरी वर्मा रिपोर्टिंग

जामुल पुलिस की सक्रियता से 03 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी पकड़ाये।

 दुर्ग :-  थाना जामुल संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सिद्धार्थ कुमार गुप्ता निवासी घासीदास नगर जामुल द्वारा दिनांक 19.07.2023 को थाना जामुल उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोहल्ले का रहने वाला प्रिंस कुमार एवं भूपेन्द्र कुमार टंडन उर्फ राजू द्वारा प्रार्थी के घर के दरवाजे के पास पीना खाना कर रहे थे जिसे मना करने पर प्रिंस एवं उसके साथी द्वारा गाली गलौज करते हुए जबरदस्ती घर में घुस कर लोहे का राॅड एवं बेस बल्ला से मारपीट कर चोट पहुंचाया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर आरोपियों की तलाश में लग गई। ज्ञात हुआ कि दोनो आरोपी सकूनत छोड़कर अन्यत्र चले गये थे। आज दिनांक 18.07.2025 को आरोपी प्रिंस कुमार एवं भूपेन्द्र कुमार टंडन उर्फ राजू को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने प्रार्थी के साथ मारपीट करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त लोहे का राॅड एवं बेसबल्ला पुलिस को जप्त कराया। आरोपीगणों को आज दिनांक 18.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

 इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि अजय सिंह, प्र.आर. मनीष थापा, आर. जी. सामुएल का विशेष योगदान रहा।

अप. क्र.  249/2023 

धारा 452, 294, 506, 323, 34 भादवि,

नाम आरोपी :- 

(1) प्रिंस कुमार पिता उदय नारायण सिंह उम्र 27 साल निवासी पुराना पंप हाउस घासीदास नगर जामुल।

(2) भूपेश कुमार टंडन उर्फ राजू पिता कृष्ण कुमार टंडन उम्र 25 साल निवासी घासीदास नगर दुर्गा मंच के पास जामुल थाना जामुल।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations