फसल परिवर्तन के लिए किया किसानों को प्रोत्साहित, कहा अनिवार्य रूप से करें एग्रीटेक पोर्टल में पंजीयन
मोहला :- जिले में कृषकों को आधुनिक कृषि पद्धतियों, फसल विविधीकरण एवं शासन की कृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा कृषक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज विकासखंड मोहला ग्राम पंचायत हर्रोटोला में आयोजित शिविर में कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भारती चंद्राकर शामिल हुई।कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने शिविर में शामिल किसानों से विभागीय योजनाओं के संबंध में चर्चा करते हुए योजनाओं के लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने किसानों को धान के बदले अन्य फसल लगाने पर मिलने वाले प्रोत्साहन राशि के संबंध में जानकारी दी, ताकि किसान फसल विविधीकरण की ओर अग्रसर हो कर लाभान्वित हो सके। उन्होंने सभी किसानों को अनिवार्य रूप से एग्रीटेक पोर्टल में पंजीयन कराने को कहा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अन्य फसल लगाने वाले किसानों को बीज वितरण के साथ ही जैविक कृषि क्षेत्र विस्तार के निर्देश दिए।
इस दौरान वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी ने किसानों को अवगत कराया गया कि धान के बदले अन्य फसल लगाने पर प्रति एकड़ 10 हजार से 11 हजार रुपये तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त किसान एग्रीटेक पोर्टल में पंजीयन कराने हेतु सीएससी सेंटर का उपयोग कर सकते है। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ऋणी एवं अऋणी कृषकों के बीमा पंजीयन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। साथ ही बताया गया कि फसल बीमा योजना के अंतर्गत पंजीयन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत हर्रोटोला में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 50 कृषकों को जैविक खेती के लिए सुगंधित धान देवभोग प्रजाति का वितरण किया गया था। इस वर्ष भी उक्त कृषकों द्वारा जैविक पद्धति से देवभोग धान की बुआई की जा रही है। जो जिले में जैविक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है।इस अवसर पर कृषि विभाग के जिला सहायक संचालक एस.के. सिक्या, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एन.के. मांडवी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रतिनिधि लोचन दास बंजारे, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, स्थानीय कृषकगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 
                                           
                    
                    






 
            
            
 
             
            
            
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            
Facebook Conversations