13 फरवरी 2023
राजनांदगांव।ग्राम कोटरा भांठा (सुरगी) में स्वर्गीय श्री भागवत दास साहू पिता स्वर्गीय श्री बोधन दास साहू का स्वर्गवास 3 मार्च 2022 को हो गया था जिसका पुण्यतिथि (बरसी) का कार्यक्रम 22 फरवरी को रखा गया है। यशवंत दास साहू एवं मुकेशवरी साहू ने बताया कि 22 फरवरी को चौका आरती 11 बजे से परम पूज्य साहित्य वेदान्ताचार्य सुकृत दास साहेब के कर कमलों से एवं संध्या भजन शाम 6 बजे से आमीन माता महिला ग्रंथ पार्टी भिलाई द्वारा किया जाएगा। आयोजक गण श्रीमती भुनेश्वरी साहू, साक्षी साहू अनिल साहू, भूषण ,दीपचंद ,युगल किशोर,कोमल, संतराम, उमेश्वर, खुमान, ठगेश्वर, खिम्मन ,लोचन, हरीश ,नेलेद, वसुंधरा, होमेश, शुभु, सागर, पियूष, हर्षित, कुशाग्र, रितुराज, कान्हा ,अंजलि एवं समस्त साहू परिवार एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन होगा .

Facebook Conversations