जिले के 12 कोविड सेंटरों में 1016 बेड खाली, 18 मरीज हैं होम आइसोलेट
त्वरित ख़बरें - 2 कोविड सेंटर में सिर्फ 10 संक्रमित भर्ती:जिले के 12 कोविड सेंटरों में 1016 बेड खाली, 18 मरीज हैं होम आइसोलेट

जिले के 12 कोविड सेंटरों में 1016 बेड खाली, 18 मरीज हैं होम आइसोलेट

जिला मुख्यालय स्थित 100 बेड वाले कोविड अस्पताल में कोरोना के 5 मरीज भर्ती है। वहीं 96 बेड खाली है। जिले के सबसे बड़े कोविड सेंटर पाकुरभाट में सिर्फ 5 मरीज भर्ती हैं। 271 बेड खाली है। 12 कोविड सेंटरों में कुल 1026 बेड है। जिसमें शुक्रवार को दोपहर की स्थिति में 1016 बेड खाली थे। दो सेंटर में सिर्फ 10 मरीज भर्ती थे। 18 संक्रमित होम आइसोलेट थे।

रोजाना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। कोरोना की चपेट में आने वाले ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो रहे हैं इसलिए आंकड़े बदल सकते हैं। हालांकि पिछले दो दिन से यही स्थिति है। 10 कोविड सेंटरों में पिछले एक सप्ताह से एक भी मरीज की एंट्री नहीं हुई है। विभाग के अनुसार अभी जिनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, वे घर में ही रहकर इलाज करा रहे हैं।

इन कोविड केयर सेंटरों में एक भी संक्रमित भर्ती नहीं
बालोद के न्यू कोविड सेंटर, महावीर सेंटर, दल्लीराजहरा के दोनों सरकारी सेंटर व शहीद अस्पताल, गुुरुर ब्लॉक के धनोरा, गुंडरदेही ब्लॉक के खलारी, डौंडीलोहारा ब्लॉक के बटेरा, निजी कमला हॉस्पिटल, सीएचसी देवरीबंगला में एक भी मरीज भर्ती नहीं है।


खबरें और भी हैं...

YOUR REACTION?

Facebook Conversations