2 फरवरी2023
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा आयोजित जिला स्तरीय रामायण पर्तिस्पर्धा पद्माश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम संस्कारधानी भूमि राजनांदगाव में बहुत ही सुन्दर ढंग से संपन्न हुआ जिसमे सभी सम्मानित मंडलियों द्वारा अपने मतिअनुसार श्रीराम चरित का गुणगान किए , जिसमे बड़े ही गर्व की बात है जिसमे प्रथम स्थान - रामकिंकर मानस परिवार खपरी कला डोंगरगांव रही।वही द्वितीय स्थान -सरस्वती कला निकेतन मानस मण्डली - भेडीकला राजनांदगांव की मंडली रही। तृतीय स्थान -श्री सीताराम मानस परिवार , मुसराकला , डोंगरगढ़ ,चतुर्थ स्थान -श्री बसंत मानस परिवार , घुसपाल ( कुमर्दा ), छुरिया को प्राप्त हुआ। सरपंच कृष्णा साहू ग्राम पंचायत भेड़ीकला ने सभी सम्मानित मंडलियों को बहुत बहुत बधाई एव शुभकामनाए प्रेषित किया।
Facebook Conversations