जिला पंचायत चुनाव में कलार समाज को प्रतिनिधित्व नहीं देने से समाज नाराज...
त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

राजनांदगांव| जिला पंचायत चुनाव में कलार समाज को प्रतिनिधित्व नहीं देने से समाज नाराज है त्रिस्तरीय पंचायत राज चुनाव में सिन्हा समाज द्वारा भिन्न भिन्न आरक्षण वर्गो के लिये जिला पंचायत सदस्य पद हेतु क्षेत्र क्रं.-७ तुमड़ीबोड से निर्मला सिन्हा, क्षेत्र क्रं. ८ मोहारा क्षेत्र से यशोदा। चुम्मन सिन्हा, क्षेत्र क्रं.२ लिटिया से शीला । टाकेश्वर सिन्हा के लिये कलार समाज कार्यकारिणी द्वारा भाजपा के आला नेताओं को के समक्ष दावेदारी पेश की गई। नेताओं द्वारा आश्वासन भी दिया की कलार समाज कोई एक जिला पंचायत क्षेत्र में अधिकृत किया जायेगा व समाज को प्रतिनिधित्व दिया जायेगा भाजपा की अधिकृत प्रत्याशीयों की सूची जारी हुई उस पर समाज के लोगों का नाम नहीं होने पर कलार समाज में भारी नाराजगी व आक्रोश व्यापत है कलार समाज के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अब भी समय है भाजपा अपने खैमें में सुधर लायें अन्यथा आगामी समय में पार्टी को इसके परिमाण भुगतने पर सकते है।कांग्रेस पार्टी का आभार:- जिला पंचायत क्षेत्र क्र.१२ गैंदाटोला से राजकुमारी मनोज सिन्हा को जिला- पंचायत सदस्य पद हेतु अधिकृत कियें जाने पर कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद करती है न जिन्होने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किये उनका हृदय से आभार प्रकट करती है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations