जिला चिकित्सालय के सुचारू रूप से संचालन तथा सतत् मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

गरियाबंद 07 जून 2025/कलेक्टर बी.एस. उईके ने जिला चिकित्सालय गरियाबंद में ओ.पी.डी. की स्थिति, डॉक्टरों की समय पर उपस्थिति, दवाईयों की उपलब्धता, उपकरणों की स्थिति, साफ-सफाई, पेयजल, अस्पताल में मरीजों के लिए मूलभूत सुविधा की जानकारी एवं जिला चिकित्सालय के सुचारू रूप से संचालन तथा सतत मॉनिटरिंग हेतु सप्ताहिक व दिवसवार नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जारी आदेश अनुसार प्रत्येक सोमवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.आर. मरकाम, प्रत्येक मंगलवार को अपर कलेक्टर प्रकाश सिंह राजपूत, प्रत्येक बुधवार को अरविंद पांडेय, प्रत्येक गुरूवार को अपर कलेक्टर नवीन भगत, प्रत्येक शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती ऋषा ठाकुर, प्रत्येक शनिवार को डिप्टी कलेक्टर रामसिंह सोरी और प्रत्येक रविवार को तहसीलदार मयंक अग्रवाल जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations