जीआईटीएफ–बीआईवीवी, भिलाई में यूनिफॉर्म वितरण समारोह ने छात्रों के चेहरे खिलाए...
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

जीआईटीएफ–बीआईवीवी, भिलाई में यूनिफॉर्म वितरण समारोह ने छात्रों के चेहरे खिलाए

भिलाई, 18 जुलाई:

ग्रेट इंडिया टैलेंट फाउंडेशन द्वारा संचालित भिलाई इस्पात विकास विद्यालय, सेक्टर-6 और सेक्टर-11, भिलाई में आज यूनिफॉर्म वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसने छात्रों और शिक्षकों के बीच उत्साह और सामूहिक भावना को प्रबल किया।

समारोह की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की प्रार्थना से हुई, जिसके बाद प्राचार्या महोदया ने स्वागत भाषण में उपस्थित अतिथियों का आभार जताया और ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डाला।

भिलाई स्टील प्लांट से श्री शिवराजन नायर (महाप्रबंधक, सीएसआर) और  सुशील कामदे (एजीएम, जनसंपर्क विभाग) ने समारोह की शोभा बढ़ाई।  नायर ने छात्रों को पढ़ाई और खेल दोनों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया, जबकि  कामदे ने मेहनत और निरंतर प्रयास की महत्ता पर बल दिया।

 अनुराग और  वृंदा ने भिलाई स्टील प्लांट की सीएसआर टीम का निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया, जो विद्यालय और छात्रों के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने सभी में गर्व और एकता की भावना को और मजबूत किया।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations