12 फरवरी 2023
ICC Women’s T20 World Cup. भारत ने वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के पहले मुकाबले में जीत हासिल कर ली है. जेमिमा रोड्रिग्ज और रिचा घोष की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने जीत के साथ मैच का आगाज किया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी. अब 15 फरवरी को केप टाउन में भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ होगा.
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में ये टीम इंडिया की पाकिस्तान पर 5वीं जीत है. वहीं वुमेंस टी-20 क्रिकेट की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान को 11वीं बार मात दी है.
दोनों देशों के प्लेइंग 11
भारत :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह.
पाकिस्तान :
बिस्माह मरूफ (कप्तान), मुनीबा अली (विकेटकीपर), जावेरिया खान, निदा दार, आयेशा नसीम, आलिया रियाज, फातिमा सना, नशरा संधु, सादिया इकबाल, ऐमन अन्वर और सिद्रा अमीन.


Facebook Conversations