गर्मी से मिली राहत, मानसून बना आफत, भूस्खलन और जल भराव से बढ़ी लोगों की मुश्किलें...
त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

उत्तराखंड में आए मानसून ने न सिर्फ लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी है। बल्कि चारों ओर तबाही का ऐसा मंजर दिखाया जिसे देखकर हर कोई दहल गया। गंगा नदी में कारें इस तरह बहने लगी, मानो कोई खिलौना पानी में बह रहा है। हीट वेब का खतरा बढ़ने वाले जगहों पर जलभराव और भू स्खलन देखने को मिला। आपदा प्रबंधन विभाग इस संकट से निपटने और लोगों को राहत दिलाने के लिए लगातार काम कर रहा है। इस बीच यह भी देखने को मिला कि प्रशासन की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई। लगातार जलभराव की वजह से कई परिवारों को इधर-उधर भटक कररात गुजारनी पड़ी। साथ ही वन विभाग की चौकी और पुलिस चेक पोस्ट के साथ ही वन विभाग की गाड़ी भी पानी मे डूब गई। भारी बरसात के चलते रेलवे ट्रैक पर भी पानी भरा रहा।उत्तराखंड में इस समय जल संकट है जिससे निपटने के लिए प्रशासन और विभाग लगातार काम कर रहा है। हालांकि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। लेकिन स्थानीय लोगों को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है। साथ ही पर्यटकों के लिए भी समय काफी मुश्किल भरा है। जन प्रतिनिधि उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द ही यह मुश्किल दूर हो जाएगी। 

YOUR REACTION?

Facebook Conversations