1 फरवरी 2023
भिलाई नगर । बहुआयामी समाज सेवी संगठन लोकार्पण समिति छत्तीसगढ़ ने महिलाओं को शासन की योजनाओं से जोड़ कर उन्हें रोजगार प्रदान कर रहा है। गौरी महिला स्व सहायता समूह संजय नगर की 20 महिलाओं को स्वरोजगार देने " महिला शक्ति केंद्र " खोला गया है। केंद्र में बैग निर्माण,केन वर्क, डोरी ,दीया बाती, ब्यूटी कार्य,दोना पत्तल निर्माण,सिलाई,कढाई,महेदी,आचार पापड़,छत्तीसगढ़ी व्यंजन सहित लघु उद्योग व्यवसाय प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम में लोकार्पण समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष ईस्माइल खान ने कहा कि आज महिलाओ के द्वारा घर पर ही आय का साधन बना कर आत्म निर्भर बन रही है । शासन महिलाओं को कम ब्याज में लोन देकर उन्हें स्वरोजगार स्थापना में सहायता प्रदान कर रहा है। शासन के विभाग पंजीकृत महिला समूहों को विभागीय कार्य प्रदान कर उन्हें शासन कि योजनाओ से जोड़ रहा है। लोकार्पण समिति द्वारा विगत 5 माह से अलग अलग स्थानों में महिलाओं के लिए स्वरोजगार केंद्र सुपेला पोस्ट आफिस के पास, कैम्प 2, ख़ुर्शीपार, भिलाई 3 ,डबरा पारा दक्षिण,स्टेशन मरौदा, सोमनी भिलाई,अहिवारा देवरझाल, कोहका ,अब संजय नगर सुपेला,में समिति द्वारा गठित महिला समूह को शासन से पंजीयन करा कर उन्हें स्वरोजगार प्रदान करने महिला शक्ति केंद्र खोल गया है,जिससे उन्हें स्वरोजगार मिल सके। प्रशिक्षण केंद्र में सामग्रियों निर्माण की तकनीकी जानकारी एवं बेचने में सहायता प्रदान कर रहा है । गौरी महिला समूहसंजय नगर की अध्यक्ष श्रीमती मोहनी साहू संरक्षक संजय यादव ने नेतृत्व में महिलाओं को व्यंकेटेश्वर टाकीज पीछे में महिला सदस्यों को स्वरोजगार प्रदान कर के उन्हें मार्ग दर्शन दिया जा रहा है। जिन महिलाओं का स्वरोजगार लेना है वे केंद्र से सम्पर्क कर सकती है ।
Facebook Conversations